Skip to content

What is a Computer in Hindi? Computer kya hai?

    What is a Computer in Hindi

    Introduction of What is a Computer in Hindi

    आज के समय मे Computer हमारी जिंदगी का एक हिस्सा बन गया है। आज हर क्षेत्र मे Computer इस्तेमाल होने लगा है। आप सभी ने कभी न कभी Computer का इस्तेमाल तो किया होगा।

    अगर आप किसी Competitive Exam की तैयारी कर रहे है तो आपको पता होगा की Computer के बारे मे जानकारी होना कितना जरूरी है और आपके मन मे भी Computer के related कई सारे प्रश्न होगे जैसे की Computer kya hai in Hindi? What is a Computer in Hindi? Computer का Full Form क्या है? Computer कैसे काम करता है? Computer की परिभाषा क्या है? आदि।

    इन सभी बातो को ध्यान मे रखते हुए ये लेख तैयार किया है जिसमे Computer के बारे मे पूरी जानकारी मिलेगी।


    Computer क्या है? What is a Computer in Hindi

    Computer एक Electronic Device है जो Users के पास से Data और Instruction को Input के रूप मे प्राप्त करता है। एक बार input data प्राप्त करने के बाद उस पर processing करता है और Users को Instruction के अनुसार Output प्रदान करता है।

    Computer शब्द की उत्पति Latin शब्द “Computare” से हुई है इसका अर्थ होता है- गणना करना। Computer को हिन्दी मे “संगणक” कहा जाता है।

    अगर सरल शब्दो मे कहे तो Computer एक Electronic Device है जो Data को Input लेता है। उस पर process करता है और बाद मे Result को Output के रूप मे प्रदान करता है।

    आज कल Computer का उपयोग अनेक क्षेत्रो मे होने लगा है। अगर आप लेखक या typewriter से पुछोगे की Computer क्या है? तो वो बतायेगे की Computer एक टाइप मशीन है। अगर कोई Game खेलने वालो से पुछोगे तो Computer एक Game machine है। इस तरह आज के समय मे हर क्षेत्रो मे computer का इस्तेमाल होता है।

    यह एक ऐसा यंत्र है जो की बहोत सारी गाणीकीय क्रिया को एक साथ बहोत तेजी से और सरलता से करता है।


    Computer का Full Form

    वैसे तो Computer का कोई standard Full form तो नहीं है लेकीन computer की Full Form नीचे बताई गई है जो काफी अर्थपूर्ण है।

    • C – Commonly
    • O – Operated
    • M – Machine
    • P – Particularly
    • U – Used In
    • T – Technology
    • E – Education And
    • R – Research

    अर्थात Computer का full form यह है की Commonly Operated Machine Particularly Used in Technology, Education and Research


    Computer का आविष्कार किसने किया?

    आपके मन मे भी यह सवाल होगा की Computer का जनक कौन है? ऐसे तो बहोत से लोगो ने Computing Field मे अपना योगदान दिया है लेकिन इनमे सबसे ज्यादा योगदान “चार्ल्स बेबेज” (Charles babbage) ने दिया है। Charles babbage एक British Mathematician थे। जिनका जन्म 26 नवंबर 1791 को हुआ था।

    उन्होने 1822 मे पहला “Mechanical Computer” बनाया था। जिसे “Difference Engine” के नाम से जानते है।आज कल सभी Computer इसके आधार पर ही काम कर रहे है। Charles Babbage को “Computer का जनक” या “Father Of Computer” कहा जाता है।

    1837 मे उन्होने “Analytical Engine” के रूप मे पहला System दुनिया के सामने लाया था। इस Engine मे ALU, Basic Flow Control और Integrated Memory की Concept लागू की गई थी। इसी Model के आधार पर उसे “Computer का जनक” कहा जाता है।


    Computer का इतिहास – Generation Of Computer

    Computer Generation का मतलब होता है Computer की पीढ़ीया

    पहली पीढ़ी: Vacuum Tubes (1940 to 1956)

    Computer की सबसे पहली Generation मे Vacuum tube का इस्तेमाल किया गया था। इसमे input और Output के लिए punch card, Paper Tape और Magnetic Tape का प्रयोग किया जाता था। और इसमे memory के लिये Magnetic drum का प्रयोग किया गया था। इसकी Size भी काफी बड़ी थी और इसे चलाने मे काफी Energy का इस्तेमाल होता था।

    Size और Energy के कारण इसमे बहोत ज्यादा Heat की भी समस्या थी। इस वजह से यह Computer कभी कभी malfunction भी हो जाते थे।

    उदाहरण के लिये ENIAC (Electronic Discrete Variable Automatic Computer), EDVAC (Electronic Delay Storage Automatic Calculator), UNIVAC (Universal Automatic Computer)

    दूसरी पीढ़ी: Transistors (1956 to 1963)

    दूसरी Generation के computer मे Vacuum Tube की जगह Transistor ने ले ली थी। Transistor की Size बहोत ही छोटी थी, ये fast थे और सस्ते भी थे। यह generation के computer Energy Efficient भी थे। इसलिए पहले Generation के Computer की तुलना मे कम Heat generate करते थे। लेकिन अभी भी दूसरी Generation के Computer मे Heat की समस्या थी।

    इनमे COBOL और FORTRAN जैसी High Level Programming Languages का इस्तेमाल होता था।

    तीसरी पीढ़ी: Integrated Circuit (1964 to 1971)

    तीसरी generation के computer मे Integrated Circuit का इस्तेमाल किया गया था। Integrated circuit मे transistors को छोटा करके Silicon chips के अंदर डाला जाता था जिसे semi conductor कहते है। इससे Computer की Processing Power काफी हद तक बढ़ गई थी।

    पहली बार Computer को User friendly बनाने के लिये Monitor, Keyboard और Operating System का इस्तेमाल किया गया था और इसे मार्केट मे Launch किया गया था।

    चौथी पीढ़ी: Microprocessors (1972 to 2010)

    चौथी generation के Computer मे Microprocessor का इस्तेमाल किया गया। इसमे बहोत सारी integrated circuit को एक ही Silicon Chip मे जोड़ा जाता है। इस technology की मदद से Computer की Size को कम करने मे बहोत सी आसानी हुई।

    इससे Computer की Efficiency भी बढ़ गई और Computer बहोत ही बड़े बड़े Calculation को बहोत ही कम समय मे कर पा रहा था।

    पाँचवी पीढ़ी: Artificial Intelligence (2010 to Present)

    पाँचवी generation मतलब की आज के समय मे Artificial Technology का इस्तेमाल हो रहा है। इस technology मे Speech recognize, Quantum Calculation और Parallel Operation जैसी कई advance technique का इस्तेमाल होता है।

    इस Technology के कारण Computer बहोत ही स्मार्ट हो गये है और Computer मे स्वयं Decision लेने की क्षमता भी आ गई है।


    Computer कैसे काम करता है? What is a Computer in Hindi

    Computer के कार्य को तीन भाग मे बाटा गया है।

    Input

    यहा Users Raw information को Input device (जैसे की Keyboard, mouse etc.) के द्रारा Computer मे डालते है। यहा raw information कुछ भी हो सकती है जैसे की image, video, code, text etc.

    Central Processing Unit

    इसे Computer का दिमाग भी कहा जाता है। यह Computer System का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है।

    यहा Users के द्रारा input किये गये data को instruction के अनुसार process किया जाता है। यह पूरी तरह internal process होती है।

    computer working diagram
    computer working diagram – What is a Computer in Hindi

    CPU के मुख्यरूप से दो भाग होते है।

    • Arithmetic and Logical Unit
    • Control Unit

    Arithmetic and Logical Unit ये Arithmetic और logical दोनों तरह के data को calculate करता है और decision लेता है। जैसे की +, -, *, / आदि।

    Control Unit system के सारे कार्यो को नियंत्रित करता है। यह data/instruction का विश्लेषण करता है और इसे processing के लिये send करता है और फिर Output को सही output device तक भेजता है।

    Memory Unit

    Memory Unit कम्प्युटर का वो हिस्सा होता है जो Users द्रारा दिये गये Input data को process करते समय store रखता है। यह एक तेज memory होती है। memory unit कम्प्युटर का आवश्यक भाग होता है जिसके बिना कम्प्युटर सरल कार्य को भी नहीं कर सकता है।

    Output

    जो data पहले से ही process हो चुकी है उसे result के तौर पर Output मे show किया जाता है। हम चाहे तो Output को memory मे store भी कर सकते है और यह Store की गई Output को Future मे इस्तेमाल भी कर सकते है।

    What is a Computer in Hindi

    Computer के Parts

    Computer अकेला कार्य नहीं कर सकता है। Computer को कार्य करने के लिये Hardware और Software की जरूरत पड़ती है।

    कई सारे अलग अलग उपकरण मिलकर एक computer बनता है। Computer को काम करने के लिये अलग अलग parts होते है। इसमे कुछ पार्ट्स necessary होते है। मतलब की इसके बिना system work नहीं कर सकता।

    Computer मे बहोत सारे ऐसे parts होते है जो जरूरी होते है। इन पार्ट्स के बारे मे जानकारी नीचे दी गई है।

    Input Device

    अपने Computer को instruction देने के लिये जिस devices का इस्तेमाल करते है उसे हम input devices कहते है।

    input device के द्रारा input की गई instruction सीधे CPU तक पहुचती है।

    यहा Input device अलग अलग प्रकार के होते है जैसे की keyboard, Light pen, Digital Camera, Mouse, Scanner etc.

    Mother Board

    Mother Board को System का main circuit board भी कहा जाता है। इसमे Computer के सभी हिस्सो को connect किया जाता है।

    CPU, Mouse, Monitor, Printer, Memory, Connectors, Hard drive और Optical drive directly या indirectly mother board से connected होती है।

    Mother board-What is a Computer in Hindi
    Mother Board – What is a Computer in Hindi

    PC और laptop के अलावा Mobile या tablet मे भी Mother Board का इस्तेमाल होता है। Mother Board की Shape और Size अलग अलग Device के लिये अलग होती है।

    CPU (Central Processing Unit)

    CPU को पूरे system का दिमाग कहा जाता है। यह System केबिनेट के अंदर Mother Board मे पाया जाता है। world का पहला processor 1970 मे Intel कंपनी ने बनाया था।

    CPU - What is a Computer in Hindi
    CPU – What is a Computer in Hindi

    CPU किसी Software या Hardware से आने वाली Instruction को Control करता है। CPU के मुख्य रूप दो parts होते है।

    • Arithmetic and Logical Unit
    • Control Unit

    Arithmetic and Logical Unit ये Arithmetic और logical दोनों तरह के data को calculate करता है और decision लेता है।

    Control Unit system के सारे कार्यो को नियंत्रित करता है।

    Output Devices

    System मे Data Processing होने के बाद result को output करने के लिये जिस device का इस्तेमाल होता है उसे हम Output devices कहते है।

    Output devices उपयोगकर्ता के Data को Audio, Video, text, shape, Photo के रूप मे output करके देता है।

    Output Device मे हम Monitor, Printer, Earphone, Speaker, Projector जैसे device का इस्तेमाल करते है।

    RAM

    RAM का Full Form Random Access Memory है। RAM को Primary memory या Volatile memory भी कहा जाता है।

    इसको Volatile Memory इस लिये कहा जाता है की यह Data को temporarily store करता है।

    RAM system की speed को increase करता है। जितना ज्यादा speed होगा सिस्टम उतनी ही तेज होगी।

    RAM - What is a Computer in Hindi
    RAM – What is a Computer in Hindi

    जब भीं कोई user System मे काम करता है तब RAM सारे काम को store करके रखता है। लेकिन अगर आपने किसी वजह से Data को store नहीं किया और Power चली गई तो सारा data भी loss हो जायेगा।

    RAM सिर्फ data को temporary store करता है। अगर आप Data को permanently store करवाना चाहते है तो उसे hard disk मे store करना जरूरी है।

    Hard Disk Drive

    Hard Disk एक Storage है जिसमे सभी तरह की file permanently store की जाती है।

    इसमे हम Data को जब तक चाहे तब तक store करके रख सकते है।

    Power Supply

    यहा System को SMPS (Switched Mode Power Supply) के द्रारा power को supply की जाती है।


    Different Types of Computers

    Computer के Types को तीन भागो मे विभाजित किया गया है।

    1. Based on Work (कार्यप्रणाली के आधार ) 
    2. Based on Purpose (उदेश्य के आधार )
    3. Based on Size (आकार के आधार )

    Based on Work (कार्यप्रणाली के आधार पर ) 

    Analog Computer

    इस प्रकार के Computer जानकारी को दिखाने के लिये Analog signal का इस्तेमाल करते है। इस प्रकार के computer दबाव (pressure), temperature, Voltage, Ampere, Speed, blood pressure आदि जैसी मात्रओ को मापते है।

    मतलब की Analog Computer का इस्तेमाल Physical Quantities को मापने के लिये किया जाता है जो लगातार बदलते रहते है। उदाहरण के लिये Ammeter, Voltmeter etc.

    Digital Computer

    Digital Computer बाइनरी नंबर (Binary number) सिस्टम का इस्तेमाल करता है। आज के समय मे यह सबसे ज्यादा इस्तेमाल होनेवाला computer है। Analog Computer की जगह Digital Computer ने ले ली है।

    Digital Computer के उदाहरण personal Computer, Laptop, Desktop, Work Station, Tablet आदि है।

    Hybrid Computer

    Hybrid Computer जैसा की नाम से ही पता चलता है की इस प्रकार के Computer Analog computer और Digital Computer दोनों काम कर सकता है।

    Hybrid Computer का उपयोग Large industry, Scientific calculation, और Defense System मे किया जाता है।

    Based on Purpose (उदेश्य के आधार पर )

    General Purpose Computer ( सामान्य कम्प्युटर )

    जैसा की नाम से ही पता चलता है की इस प्रकार के Computer का इस्तेमाल दैनिक जीवन के विभिन्न कार्यो को करने के लिये किया जाता है।

    उदाहरण के लिये लेखन, game खेलना, मनोरंजन, Internet browsing, Budget तैयार करना, Notebook, Smart Phone, Tablet आदि सामान्य कम्प्युटर के उदाहरण है।

    Special Purpose Computer ( विशेष कम्प्युटर )

    इस प्रकार के computer का इस्तेमाल special कार्यो को करने के लिये किया जाता है। इस प्रकार के Computer मे मौसम की जानकारी, ट्रेफिक कंट्रोल सिस्टम, अंतरिक्ष विज्ञान, scientific Research, Satellite Operating System आदि जैसे कार्यो शामिल है।

    Based on Size (आकार के आधार पर )

    Super Computer

    इस प्रकार के Computer दुनिया के सबसे तेज computer होते है। मतलब की यह सामान्य computer की तुलना मे तेजी से data की processing करते है। इस प्रकार के कम्प्युटर बहोत ही महेंगे और बड़े होते है और Special applications के लिये इस्तेमाल किये जाते है।

    इसका इस्तेमाल बहोत बड़ी गाणितीय क्रिया और महत्वपूर्ण data को हल करने मे किया जाता है। अमेरिका का “Summit Super Computer” दुनिया का सबसे तेज Computer है।

    Mainframe Computer

    इस प्रकार के Computer का इस्तेमाल बड़ी बड़ी कंपनीया और सरकारी प्रतिष्ठानो मे किया जाता है की वहा उच्च डाटा प्रोसेसिंग की आवश्यकता होती है।

    इस तरह के Computer आम तौर पर Large Size, high storage Capacity, Fast data Processing, High Security, High Reliability के लिये जाने जाते है।

    Micro Computer

    इस प्रकार के Computer CPU ( Central processing Unit ) के रूप मे Microprocessor का इस्तेमाल किया जाता है। इस प्रकार के computer Size मे छोटे, सस्ते और आकर्षक होते है।

    इस प्रकार के computer को General Purpose जैसे की मनोरंजन, शिक्षा , घर या फिर ऑफिस के लिए विकसित किया गया है। PCs, Laptop, Notebook आदि Micro Computer के उदाहरण है।

    Mini Computer

    इस प्रकार के computer मे बड़े Computer की ज़्यादातर विशेषताये होती है लेकिन यह Size मे उनसे छोटे होते है। Mini Computer को “Mid Range Computer” भी कहा जाता है।

    इस प्रकार के Computer Single Users के लिए विकसित नहीं किया गया है। इस तरह के कम्प्युटर का इस्तेमाल Business Transaction, File Handling और Database Management आदि जैसे कार्यो के लिए किया जाता है। Mini Computer के उदाहरण HP 9000, RISC 6000, और AS 400 आदि जैसे है।


    Computer की विशेषताए

    Computer को इंसान ने बनाया है लेकिन आज के समय मे Computer ने इन्सानो के अधिकतम कार्यो पर कब्जा कर लिया है। आज Computer अपने जीवन का अहम हिस्सा बन गया है। Computer की कुछ खास विशेषताए है जो इस प्रकार से है।

    Speed – गति
    • Computer किसी भी कार्य को बहोत तेजी से करता है।
    • Computer की Data को Processing करने की गति को माइक्रो सेकंड, नेनो सेकंड, पिको सेकंड मे मापा जाता है।
    • processor के एक यूनिट की गति आम तौर पर Millions of Instructions Per Second होती है।
    • इस प्रकार के computer का निर्माण बहोत तेजी से कार्य को करने के लिये किया गया है।
    Automationस्वचालित
    • Computer एक Automatic मशीन है।
    • Computer अपना कार्य या पोग्राम एक बार Load हो जाने पर स्वचालित तरीके से कार्य करता है।
    Accuracy – शुद्धता
    • Computer किसी भी कार्य को बिना गलती किये कर देता है।
    • इन्सानो से कई बार गलती हो जाती है लेकिन  Computer किसी भी process को बिना गलती किये कर देता है।
    • Computer Garbage in Garbage out ( GIGO ) सिद्धांत पर कार्य करता है।
    • Computer की Accuracy इन्सानो से कई गुना ज्याद होती है।
    Versatility – बहुप्रतिभा
    • Computer सार्वभौमिकता (Versatility) के कारण पूरी दुनिया मे प्रभूत्व जमा रहा है।
    • Computer कई सारे कार्यो को एक साथ कर लेता है।
    • इसके द्रारा गाणितीय क्रिया, इ मेल , टाइपिंग, ग्राफिक्स, विडियो और इसके अलावा कई सारे कार्यो को कर सकते है।
    Diligence – परिश्रमी
    • Computer एक थकान मुक्त मशीन है।
    • Computer किसी भी कार्य को कई दिनो, कई हफ्ते तक या महीनो तक करने की क्षमता रखता है। और इससे कार्य के परिणाम पर कोई कमी नहीं आती है।
    Reliability – विश्वसनीय
    • यह एक विश्वसनीय मशीन है।
    • इसकी life लंबी होती है और stored memory वर्षो बाद भी Accurate होती है।
    Storage Capacity – संग्रह क्षमता
    • Computer की data store करने की क्षमता बहोत अधिक होती है। 
    • Computer सभी प्रकार के Data, Files, Media, Sound को कई वर्षो तक store करके रखता है और इसे हम कभी भी इस्तेमाल कर सकते है।
    Communication – संप्रेषण
    • Computer अन्य Electronics device के साथ बातचीत कर सकता है।
    • यह Network के जरिये दूसरे device के साथ आसानी से communication कर सकता है।
    Secrecy – गोपनीयता
    • Computer मे किसी भी Data को Password के जरिये गोपनीय बनाया जा सकता है। मतलब की जिस व्यक्ति के पास पासवर्ड होता है वह व्यक्ति ही उसे Access कर सकता है।

    Computer के नुकशान

    • Hacking और Virus – इसमे Unauthorized person आपके Computer तक पाहुच जाता है और आपके Data का misuse करता है।
    • Online cyber Crime करने के लिये network और computer का इस्तेमाल किया जाता है।
    • Computer कई सारे कार्यो को कर लेता है इससे कई सैक्टरो मे बेरोजगारी बढ़ रही है।

    निष्कर्ष

    अब आपको What is a Computer in Hindi के बारे मे जानकारी मिल गई होगी। Computer का इस्तेमाल दिन प्रति दिन बढ़ रहा है और आने वाले समय मे हर जगह Computer का इस्तेमाल होने लगेगा।

    Internet of Things in Hindi

    Computer खुद सोच नहीं सकता लेकिन Artificial Intelligence technology की मदद से इसमे सोचने की क्षमता डाली जा रही है। इससे Computer ज्यादा smart होने लगा है।

    उम्मीद करता हु की दोस्तो, अब आपको What is a Computer in Hindi के बारे मे पता चल गया होगों। लेकिन अभी भी आपके मन What is a Computer in Hindi के बारे मे कोई भी सवाल हो तो आप हमे नीचे Comment box मे comment करके बता सकते है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *