Skip to content

On-Page SEO in Hindi | On-Page SEO Techniques in Hindi [2023]

    On-Page SEO in Hindi

    Introduction of On-Page SEO in Hindi

    इस लेख मे हम On-Page SEO in Hindi के बारे मे detail मे जानेंगे। आज के समय मे Internet users की संख्या बढ़ती जा रही है। और वैसे ही हर दिन हजारो नयी Website और Blogs आ रहे है। ऐसे मे आपके Blog की अलग पहेचान बनाना मुश्किल काम है।

    अगर आपकी Website या Blog search Engine के पहले Page पर rank हो गए तो आपको Traffic की कोई समस्या नहीं रहेगी। लेकिन पहले page पर rank कराने के लिए आपको Search Engine Optimization करना पड़ेगा।

    एसे बहोत से लोग है जो Blog को बनाना तो जानते है लेकिन उसे SEO के बारे मे कुछ पता नहीं होता है। एसे मे उसका अच्छा blog होते हुए भी उसके Blog मे traffic नहीं आता है।

    आसान भाषा मे कहू तो SEO वो तकनीक है जिसकी मदद से आप अपने Blog या Website को पहले page पर rank करा सकते है। आप जितनी अच्छी rank कराओगे उतना ही ज्यादा आपके blog मे traffic आने की संभावनाए है।

    SEO के दो types है। On-Page SEO और Off-Page SEO

    On-page SEO उन चीजों को refer करता है जो आप अपनी Website या Blog के अंदर करते है। जैसे की Page title, Meta tag, description, Content और कई सारे।

    Off-Page SEO उन चीजों को refer करता है जो आप अपनी Website या Blog के बाहर करते है। जैसे की Social networking, Guest post, Commenting, Forum और कई सारे।

    इस लेख मे हम आपको बतायेंगे की On-Page SEO in Hindi क्या है? आप अपने Page पर On-Page SEO तकनीक(On-Page SEO Techniques in Hindi) का कैसे इस्तेमाल करे? तो चलिये जानते है इसके बारे मे।


    On-Page SEO क्या है? On-Page SEO in Hindi

    On-Page SEO एक एसी तकनीक है की आप अपने ब्लॉग पोस्ट को Search Engine मे Rank करने के लिए Optimize करते हो।

    अगर दूसरे शब्दो मे कहे तो आप अपने Website के Pages को एसे Set करे जिससे आपकी Website के Pages Search Engine मे Top पर Show हो। On-Page SEO की प्रत्येक तकनीक आपके द्रारा ही Control की जाती है।

    Google हर साल छोटे-मोटे कई सारे updates करता है और साल मे 1-2 बड़े update करता है जिसे कोर अपडेट कहा जाता है। अगर आपका content अच्छे से Optimize किया हुआ है तो आपके Content को कोई भी update प्रभावित नहीं कर सकती है।

    जहा On-page SEO refer करता है Content और Page Structure को, वही Off-Page SEO refer करता है External Links और Social Networking को। जब इस दोनो SEO तकनीक का सही से इस्तेमाल करते है तब यह तकनीक आपके page को Google मे Higher rank प्राप्त करने मे मदद करती है।

    अगर सही माइने मे On-Page SEO किया जाए तो आपके Blog Post की Traffic मे एक boost नजर आएगा।


    On-Page SEO कैसे करे?

    On-Page SEO एक एसी तकनीक है जिसमे हम Content की Permalink, title, headings, meta description, Content length, alt tag, website की loading speed आदि को Optimize करते है ताकि हमारा content Search engine मे पहले page पर rank कर सके।

    इसके लिए आपको कुछ tips को Follow करना है जिससे आप अपने Content का on-page Optimization कर सके।

    1. Content Quality

    आप अपने Blog पर सबसे महत्वपूर्ण और Interesting Content को लिखे। ताकि Visitors ज्यादा से ज्यादा Quality time आपके blog पर व्यतित करे।

    Google low Quality Content को rank नहीं करता है। Google आपके Content को rank करने के लिए कई सारे Factor का इस्तेमाल करता है। इसमे से Content की Quality सबसे महत्वपूर्ण Factor है। आप पोस्ट को readable बनाने के लिए Short paragraph और Table of Content (index) का इस्तेमाल करे।

    2. Content की Length

    लंबे आर्टिक्ल छोटे आर्टिक्ल की तुलना मे ज्यादा Rank करते है। इसलिए आप हमेशा Detailed, Lengthy, और High quality आर्टिक्ल लिखने का प्रयत्न करे।

    आप अपने Content की Length 1000 words या उससे ज्यादा ही रखे।

    3. Post का Title

    On-Page Optimization मे पोस्ट का title बहोत ही महत्वपूर्ण है।

    Title आपके आर्टिकल के Visitors पर गहरा प्रभाव डालता है। अगर आपका Title ही अच्छा नहीं है तब Visitor आपके आर्टिक्ल पर Click ही नहीं करेंगे। फिर चाहे आपने कितना ही अच्छा आर्टिक्ल क्यो न लिखा हो।

    आप अपने Title मे हमेशा Focus Keywords का इस्तेमाल करे ताकि Search Engine को समजने मे आसानी रहे की आपका आर्टिक्ल किस के बारे मे है।

    4. SEO Friendly URLs

    आप अपने पोस्ट का url हमेशा छोटा ही राके और उसमे Main Keyword को include करे। ताकि search Engine को समजने मे आसानी रहे की आपकी पोस्ट किस टॉपिक के बारे मे है।

    आप हमेशा छोटे और Readable url create करे और url मे symbol, special Character, Commas या brackets का इस्तेमाल न करे।

    5. सही से Keyword research करे।

    आप पोस्ट को लिखने से पहले सहीं से keyword research करे क्योकि keyword आपके blog पोस्ट के लिए बहोत ही महत्वपूर्ण है।

    आप अपनी पोस्ट के लिए high searches और Low Competition वाली keyword का selection करे। आप keyword को search करने के लिए कई सारे tools का इस्तेमाल कर सकते है। जैसे की

    • SEMrush
    • SpyFu
    • UberSuggest
    • KWFinder
    • Keywordtool.io
    • Google Keyword Planner
    • Ahrefs
    • Moz keyword explorer

    6. आर्टिक्ल के लिए Long tail keyword का इस्तेमाल करे।

    आप अपने आर्टिक्ल के लिए Long tail keyword का इस्तेमाल करे क्योकि यह targeted होती है।

    Long tail keyword इस्तेमाल करने के कुछ फायदे है जैसे की less competition, High targeted and Better Conversion rates।

    7. Website की Loading Speed को improve करे।

    आप अपनी Website की Speed test करे। इसके लिए आप Page Speed insight, GTmetrix, और Pingdom जैसे tools का इस्तेमाल कर सकते है।

    अगर आपकी site बहोत धीरे Load हो रही है तो गूगल आपकी site को Rank नहीं करेगा। इसके अलावा visitors भी slow loading वाली Site पर जाना पसंद नहीं करते है।

    Website की Speed बढ़ाने के Quick Tips

    • अच्छी Hosting Service का इस्तेमाल करे।
    • word press या PHP के version को Upgrade करे।
    • जरूरी Plugins का ही इस्तेमाल करे।
    • CSS और JS File को Minify करे।
    • Image को Optimize करे।
    • WordPress मे अच्छी theme select करे।
    • cache plugins का इस्तेमाल करे।

    8. Images को optimize करे।

    आप अपने आर्टिक्ल मे Image upload करने से पहले उसे अच्छी तरह से resize और Compress करे। ताकि Images को Load होने मे ज्यादा time ना लगे।

    पोस्ट के अंदर इस्तेमाल होने वाली Images के title मे focus Keyword का इस्तेमाल करे। ताकि Search Engine Images के Title से Keyword को पहेचान ले और post को Rank करने मे मदद मिले।

    आप Images के साथ ALT tag का इस्तेमाल जरूर करे। ताकि जब किसी भी reason से आपकी Image load ना हो तब ALT tag show होगा।

    9. Keyword stuffing ना करे।

    अगर आपको ऐसा लगता है की बहोत ज्यादा keyword को Use करने से आपकी पोस्ट पर अधिक traffic आएगा तो आप गलत सोच रहे है। ऐसा करना Google को भी बिलकुल पसंद नहीं है और इससे User experience भी बिगड़ता है। इससे आपकी Website को penalty भी लग सकती है।

    आप आपकी पोस्ट मे Keyword की density 1% से 2% तक ही रखे।

    10. आप अपनी Site को Responsive बनाये।

    आपकी Website laptop, tablet, या mobile मे सही तरीके से दिखनी चाहिए। अगर आपकी वैबसाइट responsive नही है तो Google मे अच्छा rank नही कर सकेगी।

    आपको अपनी website को mobile friendly बनानी होगी। अगर आपकी Website mobile friendly नहीं है तो google Website की rank को कम कर देगा। इससे आपकी Website के traffic पर बड़ा असर पड़ेगा।

    Search engine पर ज़्यादातर Searches Mobile फोन से ही की जाती है। लगभग 65%-70% searches mobile फोन से होती है। इसलिए यह सुनिच्छित करे की आपकी website mobile फोन मे अच्छा प्रदर्शन करती है या नहीं।

    11. Main Keyword को पोस्ट के starting मे add करे।

    आप अपने आर्टिक्ल के starting मे main keyword का इस्तेमाल करे। इससे google को यह समजने मे मदद मीलती है की आपका आर्टिक्ल किस topic के बारे मे है।

    आप आर्टिक्ल के starting के 100 शब्दो मे ही main keyword का इस्तेमाल करे।

    12. Meta Description को Optimize करे।

    Meta Description आपकी पोस्ट का सार होता है। Meta Description search result मे title के नीचे दिखाई देता है।

    On-Page SEO in Hindi

    आप Meta Description मे main keyword का इस्तेमाल जरूर करे। google meta description के लिये 160 characters की अनुमति देता है।

    13. Heading tags का इस्तेमाल करे।

    आपकी पोस्ट का title हमेशा H1 tag मे ही होना चाहिए। कई एसी word press की theme है जो की post के title के लिये H1 tag का इस्तेमाल नहीं करती है। तो theme select करने से पहले यह सुनिच्छित जरूर करे।

    आप अपनी पोस्ट मे केवल एक ही बार H1 tag का इस्तेमाल करे।

    इसके अलावा Headings आपकी Post को readable बनाती है। अगर आपकी पोस्ट की लंबाई 3000-4000 words की है और आपने एक भी heading tags का इस्तेमाल नहीं किया है तो Visitors को पढ़ने मे दिक्कत आयेगी।

    14. Regularly Post लिखे।

    आपका content informative होना चाहिए ताकि readers उनको पढ़ना पसंद करे। जो daily और Unique content publish करते है उनके आर्टिक्ल readers पढ़ना पसंद करते है।

    अगर आप week मे तीन पोस्ट publish करते है तो हर week मे तीन पोस्ट को publish करने का target रखे।

    15. Outbound Links

    जब आप अपनी Website पोस्ट मे किसी दूसरी Website को जोड़ते है तो उसे external Linking कहते है। अगर आप अपनी Post मे external link को जोड़ते है तो यह आपकी Post को informative बनती है और google को भी पता चलता है की आपकी post किस topic के बारे मे है।

    यदि आप अपनी पोस्ट मे किसी affiliate link या Untrusted link को add करते है तो उसे rel=”nofollow” tag set करे। इसके लिये आप WordPress मे ultimate nofollow जैसे plugin का इस्तेमाल कर सकते है।

    16. Internal Links

    जब आप आपकी Website के किसी page को वही website के दूसरे page के साथ link करते है तो उसे Internal Linking कहा जाता है।

    SEO के लिये internal Linking बहोत महत्वपूर्ण है। internal linking से User Engagement बढ़ती है।

    अगर आपके एक पोस्ट मे दूसरी पोस्ट की तुलना मे ज्यादा traffic है तो आप उस पोस्ट मे दूसरे पोस्ट का लिंक add कर traffic को पा सकते है। लेकिन याद रहे की दूसरी पोस्ट उस पोस्ट से related होनी चाहिए।

    17. अपनी Post मे Broken link को Fix करे।

    अगर आपकी Site पर बहोत सारी Broken link है तो उसका SEO पर negative प्रभाव पड़ेगा। इससे Google यह समजेगा की आप अपनी Website को सही तरीके से maintain नहीं कर रहे है।

    इससे आपकी Website की Ranking गिर सकती है और User Experience को भी प्रभाव करती है।

    इसलिए आप अपनी Website पर Internal और External Broken links को wordpress plugins की मदद से check करके उसे ठीक करे।

    18. पोस्ट मे related keyword का इस्तेमाल करे।

    आप अपनी पोस्ट मे main Keyword से related keyword का भी इस्तेमाल करे। ताकि google आपकी पोस्ट को बेहतर तरीको से समझ सके। इससे आपको On-page SEO मे काफी मदद मिलेगी।

    19. Social Sharing बटन का इस्तेमाल करे।

    आप अपनी पोस्ट मे social sharing button का इस्तेमाल करे। अगर किसी को भी आपकी पोस्ट पसंद आई तो वो Social media मे share कर सकता है। इससे आपकी website की visibility increase होगी।

    Website की Ranking मे Social Sharing बटन Directly कोई भूमिका नहीं है।

    20. Post मे Images/Video का इस्तेमाल करे।

    अगर आप अपनी पोस्ट मे images और Video का इस्तेमाल करते है तो वो आपकी पोस्ट को आकर्षक और Readable बनाता है।

    अगर कोई Visitor आपके page या landing page पर आकार बिना ही किसी दूसरे page पर चला जाता है तो उसे Bounce rate कहा जाता है।

    Visitors आपके page पर जितना ज्यादा टाइम रुकता है उसे Time on Page कहते है।

    जितना ज्यादा आपके Page पर Bounce rate होगा उतना ही ज्यादा आपके Page पर Negative Effect पड़ेगा।

    इसलिए आप अपनी पोस्ट मे Images और Video का इस्तेमाल करके page को आकर्षक बनाये। ताकि आपके page का bounce rate कम हो और visitors आपकी Website पर ज्यादा से ज्यादा टाइम बिताएगे।

    Visitors आपकी Website पर जितना ज्यादा time बितायेंगा उतनी ही ज्यादा आपकी Website की Ranking होगी।

    20. Title मे Powerful Words का इस्तेमाल करे।

    आप अपनी पोस्ट के Title मे Powerful Words (जैसे की “Top”, “Detailed”, “2020”, “best”, “review”) का इस्तेमाल करके आकर्षक बना सकते है। यह Visitors को पोस्ट read करने के लिए प्रभाव डालते है।


    On-Page SEO के Quick Tips

    • Quality और Unique आर्टिक्ल लिखे।
    • Title मे Focus Keyword का इस्तेमाल करे।
    • Permalink छोटा रखे और उसमे Focus Keyword का इस्तेमाल करे।
    • Meta Description 160 characters का रखे और उसमे Focus keyword का इस्तेमाल करे।
    • पोस्ट मे Images और Video का इस्तेमाल करे।
    • पोस्ट की length 1000 words या उससे ज्यादा होनी चाहिये।
    • Images के title मे keyword का use करे।
    • images के साथ ALT tag का इस्तेमाल करे और उस Tag मे keyword का इस्तेमाल करे।
    • पोस्ट मे Related Keyword का इस्तेमाल करे।
    • पोस्ट मे Long tail keyword का इस्तेमाल करे।
    • Keyword की Density 1% – 2% रखे।
    • Image को अपलोड करने से पहले Resize और Compress करे।
    • पोस्ट के लिए Catchy Title लिखे और उसमे Powerful words का इस्तेमाल करे।
    • Focus Keywords को Content के Starting मे इस्तेमाल करे।
    • post के Title के लिए ही H1 tag का इस्तेमाल करे।
    • Focus Keyword को Sub headings जैसे की H2, H3, H4….etc मे इस्तेमाल करे।
    • post मे External link को add करे।
    • Affiliate link और Untrusted link के लिए rel= “nofollow” tag का इस्तेमाल करे।
    • पोस्ट मे internal link का इस्तेमाल करे।
    • पोस्ट मे Broken links को ठीक करे।
    • Website का design Clean और Simple रखे।
    • Page की Speed को Increase करे।
    • CSS और JS file को Minify करे।
    • cache plugins का इस्तेमाल करे।
    • जितना जरूरी है वही plugins को use करे।
    • पोस्ट मे Short paragraph का इस्तेमाल करे।
    • पोस्ट मे Table of Content का इस्तेमाल करे।
    • पोस्ट मे Social Sharing Button का इस्तेमाल करे।

    निष्कर्ष

    तो दोस्तो, अब आपको On-Page SEO in Hindi के बारे मे पता चल गया होगा और ये भी जन गये होगे की On- page SEO का इस्तेमाल आप अपनी Website मे कैसे कर सकते है।

    अगर अभी भी आपके मन मे On-Page SEO in Hindi के related कोई भी सवाल है तो आप हमे नीचे Comment Box मे comment करके पता सकते है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *