Skip to content

What is SEO in Hindi | SEO क्या है? [2023]

    what is SEO in Hindi

    Introduction of What is SEO in Hindi

    इस लेख मे हम What is SEO in Hindi के बारे मे Detail मे जानेंगे। इस Digital युग मे अगर आपको कोई बात करोड़ो लोगो तक पहुचानी है तो online ही एक मात्र रास्ता है जहा पर करोड़ो लोग मोजूद है।

    यहा पर आप Video के द्रारा या फिर Content के द्रारा अपनी बात करोड़ो लोगो तक पहुचा सकते है। लेकिन ऐसा करने के लिए आपको Search Engine मे पहले page पर आना होगा तभी ही visitors आपके Content/Video को देखना पसंद करेंगे।

    Search Engine मे पहले page पर rank कांटा कोई आसान काम नहीं है। इसके लिए आपको अपने article को Search Engine के मुताबिक Optimize करना पड़ेगा। इसी प्रक्रिया को SEO कहा जाता है। इस लेख मे हम जानेंगे की What is SEO in Hindi? SEO क्या है? SEO का Full Form क्या है? और SEO के कौन कौन से Types है?


    What is SEO in Hindi? SEO क्या है?

    रीसर्च के अनुसार Search Engine ( जैसे की google, yahoo, bing ) मे सर्च करने वाले 10 मे से 9 लोग कभी भी Search engine के दूसरे page पर नहीं जाते है। यानि की visitors को उनके जवाब पहले page पर ही मिल जाते है और वो 9 मे 5 लोग पहले page की पहली 3 website पर ही Click करते है।

    इससे यह बात साफ होती है की जो website Search Engine मे जितनी ज्यादा ऊपर दिखेगी उतने ही ज्यादा लोग उस Website पर Click करेगे।

    SEO यानि Search Engine Optimization यह एक एसा तकनीक है की जिसकी मदद से आप अपने Page को Search engine मे Top पर लाते है ताकि हमारी website पर traffic को increase कर सके।

    कोई भी कंपनी या व्यक्ति इसलिए website को बनाता है ताकि लोग उसकी service या Product को बेच सके। और Product या service को बेचने के लिए उस Website पर traffic आना बहोत जरूरी है। अगर उस website पर Traffic हि नहीं आयेगा यानि की लोग आपकी Website visit ही नहीं करेंगे तो आप product या services को कैसे sell करेंगे। इसलिये आपकी Website को First page पर लाने के लिए SEO करना बहोत जरूरी है।

    जब भी आप Search Engine मे कुछ भी type करके Search करते है तब Search Engine उस keyword के related जीतने भी आर्टिक्ल होते है उन्हे Show करता है और वो आर्टिक्ल अलग अलग blog या Website से होते है।

    उनमे से जो Result सबसे पहले दिखता है वो no.1 ranked होता है मतलब की उसकी SEO बाकी के Compare मे अच्छी होती है। और इसी Website या Blog मे सबसे ज्यादा Visitors आते है।


    SEO का Full Form

    SEO का Full Form है “Search Engine Optimization


    Search Engine क्या होता है?

    सबसे पहले यह जानना जरूरी है की Search Engine क्या है। Search Engine एक एसा algorithm है जो Search की गई जानकारी की सही information देता है इसके लिये वो अपने Database मे मौजूद जानकारी को Crawling, Indexing और उसके बाद Ranking provide करता है जिसे SNRP ( Search Engine result page ) कहा जाता है।

    किसी भी Page को search Engine मे top पर लाने के लिये SEO बहोत ही महत्वपूर्ण है। Google, Yahoo, Bing ये सभी search Engine है।

    आज के समय मे Google सबसे Popular Search Engine है। दुनिया मे 70% लोग Google का और बाकी के 30% अन्य Search engine का इस्तेमाल करते है।

    जब भी आप गूगल पर कुछ भी search करते है तब Google आपको Result show करने के लिये 200 factor का इस्तेमाल करता है ताकि आपको सही information मिल सके।

    जब आप Google मे search करते है और आपको google जो भी result दिखाता है उसे Search Engine Result Page (SERP) कहते है।

    what is SEO in Hindi

    Search Engine कैसे काम करता है?

    सभी Search Engine अलग अलग तरीको से काम करता है। लेकिन सभी Search Engine मे ये तीन Steps Common होते है।

    1. Crawling – जब Search Engine के bots/Spider आपके Page को खोजकर उसे Scan करता है तो उसे Crawling कहा जाता है।
    2. Indexing – आपके page के Content और Quality के आधार पर उसे Search Engine मे Index किया जाता है।
    3. Ranking – किसी Page को search engine मे उसके मापदंडो के आधार पर Position दी जाती है उसे Ranking कहा जाता है।

    अब आपको समज मे आ गया होगा की Search Engine कैसे काम करता है। अब आपको Search Engine Optimization को समजने मे आसानी होगी।


    Types of SEO(Search Engine Optimization in Hindi)

    SEO generally दो प्रकार के होते है।

    1. On page SEO
    2. Off Page SEO

    On-Page SEO

    आपकी Website को Search Engine के अनुसार Optimize करने के लिए जो काम किया जाता है उसे हम On-page SEO कहते है।

    On-page SEO का मतलब यह है की आपकी Website को सही तरीके से Design करना जो SEO Friendly हो।

    On-page SEO के लिये आपको अच्छे से Content को लिखना होगा, आपकी Website को सही तरीके से Design करना होगा, और अच्छे Keywords का इस्तेमाल करना होगा जो Search Engine मे सबसे ज्यादा खोजी जाती हो।

    Keywords का इस्तेमाल आपको Page मे सही जगह करना होता है जैसे की Title, Meta Description, और Content मे। इससे Google को जानने मे आसानी होगी की आपका Content किसके बारे मे है और वो आपके article को rank करने मे मदद करता है।

    अब मे आपको कुछ tips बताऊंगा जिससे आप अपने article का On-page SEO अच्छी तरीके से कर सकेंगे।

    Website Speed

    Website की Speed Search engine optimization के लिये बहोत जरूरी है। किसी भी Visitors ज्यादा से ज्यादा 5 से 6 Seconds के लिये wait करते है अगर Website load होने मे इससे ज्यादा time लगता है तो Users उस website को छोडकर चले जाते है।

    अगर आपकी website open होने मे ज्यादा time लेती है तो यह negative signal google के पास जाता है जिससे आपकी ranking पर असर होता है।

    यहा मे कुछ tips दे रहा हु जिससे आप अपने wordpress blog या website की speed को increase कर सकते है।

    • अच्छी Hosting service को Select करे।
    • Simple और Attractive Theme का इस्तेमाल करे।
    • ज्यादा plugins का इस्तेमाल न करे।
    • w3 total cache और Super cache plugins का इस्तेमाल करे।
    • Image की Size minimum रखे।
    Website की Navigation

    वैबसाइट या ब्लॉग की Navigation एसी रखे की Visitors को एक page से दूसरे page मे जाने मे आसानी रहे।

    Title tag

    आप अपने Blog या Website का title एसा रखे की Visitors उसे देखते ही click कर दे।

    आप अपने title की Length 60 words की ही रखे क्योकि इससे ज्यादा Words google मे Show नहीं होंगे।

    Post का URL

    आप post का url simple और छोटा रखे और url मे आप[ जिस keyword को target कर रहे है उस keyword को url मे शामिल करे।

    Alt tag

    आप अपनी post मे images का इस्तेमाल जरूर करे क्योकि आप images की मदद से traffic को increase कर सकते है और images के साथ alt tag लगाना ना भूले।

    Internal Link

    आप अपने page को अपनी ही website या blog के दूसरे page के साथ interlink करे। इससे आपके सभी interlink page आसानी से rank हो सकते है।

    Content

    आपका जितना अच्छा Content होगा उतना ही कम Bounce rate होगा। Content को king कहा जाता है। जितना अच्छा आपका Content उतनी ही अच्छी आपकी site की valuation होगी। इसलिए आपको content कम से कम 1000 words का लिखना होगा और content आप कही से भी copy न करे।

    Heading

    Article का title हमेशा H1 tag मे होता है और Sub Headings H2, H3… से नामांकित कर सकते है। इस Headings मे आप अपने Focus keywords का इस्तेमाल जरूर करे।

    Mobile Friendly

    आपके website मे सबसे ज्यादा visitors mobile से ही आने वाले है इसलिए आपका blog या website mobile मे अच्छी तरह से open होनी चाहिये।

    Off-page SEO

    हम अपने blog या Website के बहार उसके related जो भी कार्य करते है उसे Off-page SEO कहते है।

    Off-page SEO मे blog या website का promotion करना होता है जैसे की popular Blog मे जाकर Comment करना और Website का link submit करना।

    किसी और Popular blog पर अपनी Website का लिंक submit करने को backlink कहते है। इससे आपकी website के ranking मे प्रभाव पड़ता है।

    अगर हम दूसरे शब्दो मे कहे तो अपने blog या website की link को internet पर promote करना Off-page SEO कहलाता है।

    जब आपकी post internet पर share की जाती है तब Search engine को कुछ signals जाते है। जिसे Search engine उस post की ranking को increase कर देता है।

    बहोत सारे तरीको से आप अपने blog के लिये off-page SEO कर सकते है। हम कुछ off-page SEO करने के तरीके बता रहे है।

    Search Engine Submission

    आपको अपनी website या blog को सभी popular search engine मे सही तरीके से Submit करना चाहिये।

    Social Networking Sites

    आपको अपनी website को Social Media पर promote करनी चाहिये। जैसे की

    • Facebook
    • Facebook Group
    • Facebook Page
    • Twitter
    • Google Plus
    Bookmarking

    आपको अपनी website के post को Bookmarking वाली website पर promote करनी चाहिये। जैसे की

    Guest Post

    आप अपने related Website के लिये Guest Post कर सकते है और वहा से do-follow link ले सकते है।

    Blog Commenting

    आप अपने blog से related blog पर जाकर उसकी post पर Comment कर सकते है और अपनी Website के link को लगा सकते है।

    और कई सारे तरीके है जहा पर आप अपने blog को promote कर सकते है जैसे की

    • Video/Photo Sharing site
    • Classifieds Submission Site
    • Question and Answering Site
    • Forum Posting

    Types of SEO techniques

    SEO techniques दो प्रकार की होती है।

    1. Black hat SEO
    2. White hat SEO
    White hat SEO

    जब आप अपनी Website को Search Engine optimization करने के लिये सही तरीके से search engine की guideline को follow करते है तो उसे white hat SEO कहते है। इसमे आप natural way से SEO और link building करते है। इसमे Website की value बढ्ने के साथ Traffic भी increase होती है।

    ये सभी white hat SEO की तकनीक है।

    • website speed
    • Quality Content
    • Easy and Good Navigation
    • Quality backlinks
    • Title and meta description
    • Keyword Density
    Black hat SEO

    जब आप अपनी Website को Search Engine optimization करने के लिये सही तरीके से search engine की guideline को follow नहीं करते है तो उसे black hat SEO कहते है। इससे आप temporary traffic को बढ़ा सकते है लेकिन बड़ा blogger कभी भी यह तकनीक का इस्तेमाल नहीं करता है।

    ये सभी black hat SEO की तकनीक है।

    1. Keyword Stuffing
    2. Invisible Keyword
    3. Duplicate Content
    4. Unrelated Meta Description
    5. Doorway and Gateway Post

    निष्कर्ष

    तो दोस्तो अब आपको पता चल गया होगा की SEO क्या है? What is SEO in Hindi? और यह Website के लिये क्यो जरूरी है?

    लेकिन अभी भी आपके मन what is SEO in Hindi? के Related कोई भी सवाल हो तो आप हमे नीचे Comment Section मे Comment करके बता सकते है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *