Skip to content

Augmented reality क्या है? । Augmented reality in Hindi । Augmented reality कैसे काम करता है ? in detailed

    Augmented reality in Hindi

    Introduction of Augmented reality in Hindi

    Augmented मतलब किसी भी चीज़ को बेहतर या बढ़ाकर दिखाना

    Reality मतलब सच्चाई

    इसका मिलाकर मतलब होता है किसी भी चीज़ को बेहतर दिखाना जो वास्तविक लगे।

    Augmented reality वास्तव में virtual reality का ही रूप है। इस तकनीक में आपके आसपास के वातावरण से मिलता हुआ कंप्यूटर निर्मित एक वातावरण तैयार किया जाता है। अगर आसान भाषा मे समझे तो आपके आसपास के वातावरण को एक आभाषी दुनिया को जोड़कर एक वर्चुअल scene तैयार किया जाता है जो देखने मे वास्तविक लगे।

    यह एक ऐसी Reality है जो आपको आपकी दुनिया मे रखकर आपकी नजर को advance बना देती है। यानी आपको वास्तविक दुनिया और आभाषी दुनिया के बीच कोई फर्क नहीं बता पायेगा।


    Augmented reality कैसे काम करता है?

    Augmented reality तीन चीज़ों पर निर्भर करता है

    1. Motion tracking – आप जब अपने फोन का camera शरू करते है तो उसके साथ gyroscope भी शरू होता है। gyroscope एक सेंसर है जो हर mobile में होता है। gyroscope अपने फोन की स्थिति को देखकर आपकी पोजीशन और आपका mobile कितनी डिग्री पर ज़ुका हुआ है यह सब जान लेता है। इसमे मोशन ट्रैकिंग में सहायता मिलती है।
    2. Light estimation – आपके device के sensor आपके आसपास की मौजूद light को माप लेता है। इससे वो augmented reality के आकारों की परछाई बना लेता है। जिससे यह किरदार बिल्कुल असली जैसे ही लगते है।
    3. Flat surface – augmented reality को कम करने के लिए flat surface चाहिए। अगर आप उबड़ खाबड़ जगह पर काम करेंगे तो यह काम नही कर पायेगा। इसमे आपको flat surface की जरूरत होती है ताकि वह अपने मॉडल को स्थापित कर पाए और आपके साथ interaction कर पाए।

    Augmented reality devices

    आज के कई आधुनिक device जो already augmented reality को सपोर्ट करते है (जैसे कि स्मार्टफोन, टैबलेट, google glass, और कई सारे)। AR devices के लिए sensors, cameras, accelerometer, gyroscope, digital compass, GPS, CPU, displays और कई वस्तुओ का इस्तेमाल होता है।

    Augmented reality के लिये suitable device को नीचे मुजब categories में divide किया गया है।

    • Mobile devices (स्मार्टफोन और टैबलेट) – augmented reality gaming, मनोरंजन, business, social network और कई सारे application के लिए आपके मोबाइलफोन और टेबलेट में उपलब्ध है।
    • Special AR devices – इसका उदाहरण है head up display (HUD) जो data को पारदर्शी display पर भेजते है जिसे यूजर देख सके। इसका इस्तेमाल car में होता है।
    • AR glass or smart glass – google glasses, meta 2 glasses, LA forge AR eye wear ये इसके उदाहरण है। जो आपके फोन से नोटिफिकेशन, access content hands फ्री और कई सारे चीज़ें display करता है।
    • AR contact lenses (or smart lenses) – Samsung, Sony जैसी कई कंपनी ने AR lenses को develop कर रही है।
    • Virtual retinal displays (VRD) – ये मानव आंखों में laser light का अनुमान लगाकर चित्र को बनाता है।

    Augmented reality का उपयोग

    शिक्षा – यह शिक्षा में technology subject को आसान बनाने का काम करती है। इससे छात्रों को समझने में आसानी होती है। आज कल projector, smart technology, smart classes के दौर में AR शिक्षा को और भी आसान बना देती है।

    सैन्य प्रशिक्षण – युद्ध के अभयास में यह टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाता है। इसमें सेना को एक virtual मैदान दिखाकर वहा की हर एक चीज़ को वाकिफ किया जाता है। ऐसे में ये सेना में प्रशिक्षण का एक यह अहम भाग बन चुका है।

    Engineering design – इसमे AR का प्रयोग एक model के रूप में किया जाता है। इससे पहले ही पता चल जाता है कि प्रोजेक्ट बनने के बाद कैसा दिखेगा। इससे कोई भी resident या commercial project बनने के बाद कैसा दिखेगा इसका पूर्वानुमान लगाया जाता है।

    best programming language for beginners in Hindi

    Digital gaming –  आज कल सबको game खेलना बहोत पसंद है । ये trend काफी तेजी से बढ़ रहा है और सबको प्रभावित कर रहा है। ऐसे में गेमिंग में technology के साथ गेम का भी विकास होने लगा है। अब लोग गेम को खेलने के साथ साथ जीना भी चाहते है। ऐसे में गेम कंपनिया टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर अपने ग्राहको की मांग पूरा करने में लगी रहती है। gaming में augmented reality का भी इस्तेमाल होता है। Pokemon go इसका best example है।

    चिकित्सा –  चिकित्सा में इसका प्रयोग प्रशिक्षण के लिए किया जाता है। इसमे छात्रों को बिना किसी मुर्दे शरीर का इस्तेमाल किये बिना इलाज की विधियां आउट तरीके समजाये जाते है।

    शॉपिंग – इसमे AR का उपयोग प्रोडक्ट को अच्छी तरह समजाने के लिए किया जाता है। इसमें product को अच्छी तरह दर्शाया और उसके उपयोग बताये जाते है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *