Skip to content

What is Affiliate marketing in Hindi? | Affiliate Marketing kya hai? [2023]

    Affiliate marketing in Hindi

    Introduction of Affiliate marketing in Hindi

    इस लेख में हम Affiliate marketing in Hindi के बारे में detail में बात करेंगे। आज technology के साथ साथ पैसे कमाने के तरीके भी बदल रहे है। आज कई सारे लोग internet की मदद से पैसे कमा रहे है। अब आप सोच रहे होंगे कि internet की मदद से ज्यादा पैसे नही कमा सकते है। अगर आप ऐसा सोच रहे है तो आप गलत है। ऐसे कई सारे तरीके है जिसकी मदद से आप हजारो नही बल्कि लाखो रुपये कमा सकते है। उसमें से एक तरीका है Affiliate marketing।

    बहुत से ऐसे blogger है जो अपने blog में affiliate marketing का इस्तेमाल करते और कुछ blogger ऐसे भी है जो अपने blog में affiliate marketing का इस्तेमाल नही करते है। Affiliate Marketing का इस्तेमाल ना करने की दो वजह हो सकती है। पहला तो उसे affiliate marketing के बारे में कुछ पता नही है और दूसरा की वो Affiliate marketing का इस्तेमाल अपने blog में करने में हीचकिचाते है।

    इस लेख में affiliate marketing क्या है? इसका इस्तेमाल कैसे करे? Affiliate marketing से पैसे कैसे कमा सकते है? इन सभी के बारे में detail से जानेंगे ताकि जो नए blogger है उसको affiliate marketing के बारे में पता चल जायेगा और जो इसका इस्तेमाल करने में हिचकिचाते है उसे affiliate marketing के फ़ायदे के बारे में पता चल जायेगा। तो चलिये जानते है इसके बारे में।


    Affiliate marketing क्या है? Meaning Of Affiliate marketing in Hindi

    Online product या service बेचने वाली कई कंपनिया affiliate प्रोग्राम चलाती है। जैसे कि amazon, flip kart, click bank, hosting कंपनिया, और कई सारी। इन सभी कंपनियों के affiliate प्रोग्राम को join करके आप इस company की product या services को sell कर सकते है। इसके बदले कंपनी की तरफ से आपको commission मिलता है। यह commission अलग अलग product के लिए अलग अलग होता है। इस process को Affiliate marketing कहा जाता है।

    Blogging क्या है?

    What is SEO in Hindi

    आज बहोत सारे लोग online सामान को खरीदना पसंद करते है। और यह ट्रेंड हर साल increase हो रहा है। आज offline market की तुलना में online market बहोत तेजी से grow हो रही है। इसलिए जो company अपने business को बढ़ाना चाहती है वह affiliate program चलाती है। ताकि वह company अपने product को ज्यादा से ज्यादा बेच सके और जो लोग उस कंपनी की product को promote करता है उसे वह कंपनी product में हिसाब से कुछ commission देती है।

    आपको किसी भी कंपनी की product का promotion करने के लिए website या blog की जरूरत पड़ती है। आपको product का promotion करने के लिए आपकी website या blog पर traffic होना बहोत जरूरी है। अगर आपकी website नयी है औए traffic भी कम है तो किसी भी product का ads लगाने से आपको ज्यादा फायदा नही होगा। इसलिए जब आपकी website में traffic बढ़ जाये तब ही आप website में product का ads लगाये।


    Affiliate marketing काम कैसे करता है? What is Affiliate marketing in Hindi?

    यह सवाल उन लोगों के लिए है जो Affiliate शुरू करना चाहते है और जानना चाहते है कि affiliate marketing कैसे काम करता है।

    जब भी कोई company या organization अपनी product या services की sales को बढ़ाना चाहती है तब वो अपनी product या services को promote करने के लिए Affiliate प्रोग्राम शुरू करती है।

    Affiliate marketing in Hindi
    Affiliate marketing in Hindi

    सबसे पहले blogger या website owner ने उस प्रोग्राम को join करना होगा। उसके बाद वह company या organization उनके product या services को promote करने के लिये बैनर या लिंक आदि प्रदान करती है।

    उसके बाद blogger या website owner को अपनी site पर उस लिंक या बैनर को अलग अलग प्रकार से लगाना होता है। क्योंकि उस website या blog पर कई सारे visitors daily आते है तो मुमकिन है कि उनमें से कुछ visitors show किये गए offers को क्लिक करता है तब वो direct company की website पर पहुचता है और कोई product खरीदता है या services के लिये sign up करता है। इसके बदले में वो company उस blogger या website owner को कुछ commission प्रदान करती है।


    Affiliate marketing से संबंधित definitions

    Affiliates

    जो व्यकित किसी भी affiliate program को join करके उनके product या services को अपने blog या website पर promote करते है तो उस व्यक्ति को Affiliates कहा जाता है।

    Affiliate Marketplace

    जो भी कंपनी या organization Affiliate program को promote करती है उन्हें Affiliate market place कहा जाता है।

    Affiliate ID

    Affiliate program को sign up करने के बाद Affiliate marketplace हमे Unique ID प्रदान करती है, जो sales की जानकारियां जुटाने में मदद करती है। इस unique id को Affiliate ID कहा जाता है।

    Affiliate link

    Affiliate marketplace अपनी product या services को promote करने के लिये link provide करते है। यह अलग अलग product के लिए अलग अलग link provide करते है। इस link को Affiliate link कहा जाता है। इस link की मदद से Affiliate market place आपकी sales को track करते है।

    Commission

    Sales खत्म हो जाने के बाद जो राशि blogger या website owner को provide की जाती है उसे commission कहते है।

    Link Clocking

    Affiliate marketplace जो भी link provide करते है वह ज्यादातर लंबे होते है। ऐसे link को URL shortners की मदद से छोटा किया जाता है। इसे link clocking कहा जाता है।

    Affiliate manager

    कुछ Affiliate programs अपने affiliates की मदद करने के लिए कुछ tips या सुजाव देने के लिये कुछ व्यक्ति को नियुक्त किये जाते है, उसे Affiliate manager कहते है।

    Payment mode

    आपके commission की payment को receive करने के लिए अलग अलग payment mode offer करते है जैसे कि Cheque, paytm, paypal या Bank transfer इत्यादि

    Payment threshold

    वही minimum राशि जिसे आप earn कर लेंगे तो आपको आपकी बनती payment की जायेंगी। यह payment threshold अलग अलग प्रोग्राम के लिये अलग अलग होती है।


    Affiliate program से payment कैसे मिलती है?

    ये affiliate program पर depend होता है कि वो payment देने के लिए कौन से modes को support करते है। affiliate program में कुछ terms होते है जिनके base पर commission दी जाती है।

    CPM (Cost per 1000 impression)

    जब भी कोई product ads के पर 1000 views आते है तब Affiliate marketplace के द्रारा affiliates को commission दी जाती है।

    CPS (Cost per sale)

    जब कोई visitor product ads या Links से कोई product को purchase करता है तब हर एक purchase पर affiliates को commission मिलता है।

    CPC (Cost per Click)

    जब भी कोई visitor आपके blog पर लगाये गए banner या affiliate link पर click करता है तब click के base पर commission मिलता है।


    Popular Affiliate Marketplace

    Internet पर बहोत सारि कंपनिया या organization है जो Affiliate program को offer करती है। लेकिन आज में कुछ popular affiliate program के बारे में बताऊंगा जो आपको ज्यादा commission प्रदान करता है।

    किसी भी Affiliate program को join करने से पहले उस program के बारे में सभी जानकारी पहले से ही प्राप्त कर लेना चाहिये। इसके लिए आपको Search engine पर Company के नाम के आगे या पीछे Affiliate लिख कर search करना होगा। अगर उस company का affiliate program है तो आपको इसके related सभी जानकारी मिल जायेगी।


    Affiliate Marketing site को कैसे join करे?

    अगर आप किसी भी Affiliate program को join करना चाहते है तो आप आसानी से join कर सकते है। इसके लिए आपको कोई भी charge pay नही करना पड़ेगा। बस आपको कुछ steps का पालन करना होगा और आप आसानी से Affiliate income शुरू कर सकते है।

     यहा में आपको amazon association program को join करने के steps के बारे में बताऊंगा।

    सबसे पहले आप amazon association program पर जाये और वहा जाकर आपको new account create करना होगा जहां पर आपको कुछ जरूरी जानकारी fill करनी पड़ेगी जैसे कि

    • Name
    • Address
    • Email
    • Mobile no.
    • Pancard detail
    • Blog या Website url
    • Payment detail

    यह सभी जानकारी भर देने के बाद और कंपनी आपके blog को check करने के बाद conformation mail send करेगी। जब आप login करेगे टैब आपको एक dashboard provide किया जायेगा जहा पर आप product को select कर के उसके affiliate link को copy कर लेना है। फिर इस link को आप Blog/site पर Share कर सकते है। फिर जब कोई visitor आपकी affiliate link से product या services को purchase करता है तब आपको commission दी जाती है।

    Pro Tips: आप Affiliate Marketing के लिये Blog Website के अलावा Social Media का भी Use करे जैसे की Facebook, YouTube, Instagram आदि।


    Affiliate Marketing से related पुछे जाने वाले questions

    अभी हैम कुछ ऐसे FAQ के बारे में जानेंगे जिसे लोग अक्सर online ढूंढा करते है।

    जी हाँ, बिल्कुल किया जा सकता है। आप affiliate और AdSense दोनो को आपके site के ऊपर इस्तेमाल कर सकते है। कुछ लोगो का तो यही मानना है कि Affiliate marketing AdSense  के मुकाबले ज्यादा बेहतर source है।

    ये जरूरी तो नही है । लेकिन Affiliate marketing के लिए website या Blog सबसे बढ़िया source है। क्योकि website या blog में ही आप सबसे ज्यादा traffic ला सकते है।

    जी नही, बिल्कुल ही नही। बस आपको इसके related कुछ knowledge होनी चाहिये। internet पर बहोत सारे blog या video है जो आपको affiliate marketing के बारे में अच्छी knowledge प्रदान करता है। बस आपको सीखने का passion होना जरूरी है।

    ये कहना तो मुश्किल है लेकिन सभी बड़ी कंपनियां Affiliate program को offer करती है। इसके लिए आपको google में search करना होगा।

    जी नही, affiliate program को join करने के लिए कोई fees नही लगती है। अगर कोई पैसो की demand कर रहा है तो ऐसे program से आप दूर ही रहिये।

    यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है। affiliate marketing से आप हजारो से लेकर लाखो रुपये तक कमा सकते है। आप जितनीज्यादा sales करेंगे उतना ही ज्यादा आप earn करोगे। के सारे ऐसे affiliates है जो महीने के लाखो रुपये सिर्फ affiliate marketing से कमा रहे है।

    इसके लिए आप  इसके लिये आप Customer care नंबर पर call करे।कुछ policies के चलते affiliate payment पर रोक लगाई जाती है। इसमे ज्यादा चिंता करने की जरूरत नही है क्योंकि पेमेंट आपको देर से मिलेंगी लेकिन मिलेंगी जरूर।


    Affiliate program को join करने से पहले इन चीज़ों का ध्यान रखे?

    अगर आप affiliate program join करना चाहते है तो इन चीज़ों का पहले से ही खास ध्यान रखे।

    • उसमे banner available है।
    • Affiliate control panel है या नही।
    • Minimum payout कितनी है।
    • कौन कौन सी payment provide करता है।
    • Tax form की जरूरत है या नही।

    इन सभी factors के बारे में पहले से ही जान ले। इससे आपको यह decide करने में मदद मिलेगी की आप particular product को promote करने के लिए तैयार है या नही।

    उदाहरण के तौर पर मान लीजिये की आप ने कोई Product को Select किया है और उस Program की Minimum Payout 1000$ है तो आपको पहले Sure होना पड़ेगा की आप वो Product को Sale कर सकते है। इसके लिये आपको पहले से ही Prepare रहना पड़ेगा।

    Pro Tips: अगर आप बड़े brand के साथ Affiliate Program मे जुडते है तो यह आपके Affiliate Marketing Campaign के लिए बहोत बड़ा Advantage हो सकता है


    निष्कर्ष

    अब आपको पता चल गया होगा की Affiliate marketing in Hindi क्या है? Affiliate marketing in Hindi कैसे करे ?

    आप Affiliate Marketing से बहोत अच्छी Income कर सकते है। और कई लोगो का मानना है की Affiliate Marketing Google Ad sense से ज्यादा अच्छा है।

    अगर अभी भी आपके मन मे Affiliate marketing in Hindi के related कुछ सवाल है तो आप हमे नीचे comment box मे comment करके बता सकते है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *