Skip to content

Web developer kaise bane? Web Developer बनने के लिए क्या क्या सीखे?

    Web developer kaise bane

    Web developer kaise bane?

    दोस्तो, web developer की demand हमेशा से रही है! Web developer बनने के लिए किसी डिग्री की आवश्यकता नहीं है बस उसे सीखने के लिए passion होना जरूरी है! अगर आप कोई भी नौकरी या job की website पर देखेंगे तो आपको पता चलेगा की वेब developer की कितनी demand है! आज हम इस आर्टिकल मे बताएँगे की web developer कैसे बने? और इसके लिए आपको क्या क्या सीखना होंगा?

    अगर आप web developer बनना चाहते है तो आपको थोड़ी बहोत computer की जानकारी होनी चाहिए और इसके लिए अगर आपको प्रोग्रामिंग की knowledge है तो ये बहोत अच्छी बात है अगर नहीं है तो tension लेने की कोई जरूरत नहीं है! क्योकि आज हम आपको बताएँगे की इसे सीखने के लिए आपको क्या क्या सीखना होगा!

    हम web development को दो भाग मे बाटेंगे

    • Front end developer
    • Back end developer

    Front end developer या web designing कैसे सीखे?

    अगर आप web developer बनना चाहते है तो आपको front end developer या web designing के concept का क्लियर होना बहोत जरूरी है! इसके लिए आपको नीचे बताई गई प्रोग्रामिंग languages का सिखना जरूरी है!

    HTML

    HTML का full form hyper text mark-up languages है! यह किसी भी वैबसाइट का ढांचा है जिसके base पर आप website बनाना शरू कर सकते है! Example के लिए आप शरीर की हड्डी को HTML के साथ compare कर सकते है!

    CSS

    जब आप HTML के concept को क्लियर कर लेते उसके बाद आप CSS सीखना शुरू करें! CSS का फुल फॉर्म Cascading style sheet है! अगर simple भाषा में बात करें तो आप यहां किसी भी वेबसाइट का कलर और layout को सेट कर सकते हैं उदाहरण के तौर पर आप जो कपड़े पहनते हैं उसको हम CSS के साथ Compare करेंगे! इसके बाद आप CSS Framework जैसे कि bootstrap/Foundation/Semantic UI को सीख सकते है!

    Java-script

    यह एक हाई लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है ! इसका इस्तेमाल DOM, CSS Manipulation के लिए किया जाता है! इसका इस्तेमाल करके हम डायनेमिक वेबसाइट या इवेंट base एनिमेशन वेबसाइट बना सकते हैं! उदाहरण के तौर पर आप जो हलन चलन करते हैं उसे हम जावास्क्रिप्ट के साथ compare करेंगे! इसके बाद आप जावास्क्रिप्ट के Framework जैसे केAngularJS को सीख सकते है और उसकी लाइब्रेरी जैसे की ReactJS/JQuery को सीख सकते है !

    front end Web developer kaise bane

    अगर आपने यह तीनों languages सीख ली है तो आप अपने खुद का कोड लिखकर किसी भी वेबसाइट को आसानी से डिजाइन कर सकते है !


    Back end development कैसे सीखे?

    Back end development को सीखना कोई मुश्किल काम नहीं है यह एक ऐसा सेक्शन है जिसमें हम logic और data base से कनेक्टिविटी बनाकर अपनी वेबसाइट को static से dynamic में कन्वर्ट कर सकते है! Back end development यानि की सर्वर साइड की जो डेवलपमेंट होती है जिसमें server के साथ बातचीत करते है Data base के साथ बातचीत करते है तो उसे हम Back end development कहते है !

    इसके लिए आपको PHP/Ruby/nodeJS/python/java इनमें से कोई भी एक लैंग्वेज को सीखना होगा!

    अगर हम PHP की बात करें तो उसका Framework LARAVEL है इसको आप सीख सकते हैं और उसके बाद आप CMS( content management system) जैसे की WordPress/mogentoउसके बारे में आपको सीखना होगा!

    Ruby का framework RAILS, NodeJS का framework node express और hapi, Python का framework django और flask, java का framework spring और JSF उसके बारे में आपको सीखना होगा!

    back end Web developer kaise bane

    इनमें से आपको कोई भी एक लैंग्वेज और उसके फ्रेमवर्क के बारे मे सीखना होगा!

    इसके बाद आपको database प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सीखना होगा जो की Security base और डाटा की functionality पर ज्यादा ध्यान देता है!इसके लिए आपको ORACLE/MySql / mongoDB /redis /Sql /cassandra इनमें से कोई भी एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज पर focus करना होगा!

    data base-Web developer kaise bane

    Conclusion

    दोस्तो, आपको पता चल ज्ञ होगा की web developer कैसे बने? उसके लिए आपको क्या क्या सीखना जरूरी है? अगर आपको और भी जानकारी चाहिए तो आप नीचे comment box मे कमेंट कर सकते है! मे उम्मीद करता हु की आपको ये article पसंद आया होगा!

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *